वाराणसी! भेलूपुर थाना क्षेत्र के अस्सी इलाके में स्थित तुलसीघाट पर बुधवार की सुबह दो छात्र नहाते समय गहरे पानी में जाने से डूब गए। जिसमें एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दूसरे को स्थानीय मल्लाहों ने बचा लिया। दोनों दोस्त थे और बुधवार की सुबह ट्रेन से वाराणसी दर्शन-पूजन करने आए थे। जानकारी के अनुसार, देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के बैतालपुर गांव निवासी अक्षत मणि(21) और आदित्य तिवारी(22) दर्शन-पूजन के लिए वाराणसी की सुबह पहुंचे थे। इस दौरान गंगा स्नान करते समय दोनों डूबने लगे। घाट पर मौजूद मल्लाहों ने पहले आदित्य तिवारी को डूबने से बचा लिया लेकिन अक्षत तेज धार के कारण आगे बह गया। सूचना पर पहुंची जल पुलिस ने बाद में अक्षत की लाश भी बरामद कर ली। भेलूपुर थाना प्रभारी रमाकांत दुबे ने बताया कि अक्षत के परिजन देवरिया से यहां के लिए निकल चुके हैं।
