बलिया। रविवार की शाम रसड़ा-मऊ मार्ग पर कटियारी गांव के पास कार की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई। वहीं, कार चालक चिकित्सक गम्भीर रूप से घायल हो गया। सीएचसी रसड़ा के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि मऊ जनपद के रतनपुरा सीएचसी में तैनात जिले के आनंद नगर हरिपुर निवासी डॉ. सतगुरु दयाल सिंह (40) अपनी कार से बलिया लौट रहे थे। तभी उनकी कार ने आगे चल रही बाइक में पीछे से टक्कर मार दिया। इससे बाइक सवार बांसडीह थाना क्षेत्र के शिवरामपुर निवासी हरिंद्र वर्मा (45) तथा रामइकबाल शर्मा (35) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पकवाइनार चौकी इंचार्ज देवेंद्र दूबे व रसड़ा कोतवाल शिवशंकर सिंह पहुंच गए। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेने के साथ ही घायल चिकित्सक को अस्पताल पहुंचाया।