वाराणसी। दो दिवसीय राष्ट्रीय ओपन कराटे चैंपियनशिप वाराणसी में बीएचयू के ए एम पी थिएटर में आयोजित हुई थी जिसमें गाजीपुर से 11 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया I प्रतिभागी खिलाड़ियों ने 5 मेडल हासिल किया जिसमें महिला वर्ग में 14 वर्ष के वर्ग में स्मृति विश्वकर्मा को कांटा इवेंट में रजत पदक हासिल हुआ उम्मीदें में 16 वर्ष के वर्ग में रितेश कुमार को कांस्य पदक 15 वर्ष वर्ग में सत्यम यादव को कांस्य पदक 11 वर्ष के वर्ग में आदित्य वर्धन चौरसिया को रजत पदक 14 वर्ष की महिला वर्ग में स्मृति विश्वकर्मा को रजत पदक हासिल हुआ इस प्रतियोगिता में गाजीपुर से यूनिवर्सल कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष और प्रशिक्षक अंबिका भारद्वाज ने सभी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की कामना की और हार्दिक जीत की शुभ बधाई दिया उन्होंने ने कहा कि गाजीपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कियाI इस प्रतियोगिता के हर एक वर्ग में 30 से लेकर 45 खिलाड़ियों का वर्ग निर्धारित किया गया था इसमें से पैदल निकालना संभव नहीं फिर भी खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया जोकि सराहनीय है।
