गाजीपुर। भदौरा स्टेशन पर बीते क्रिसमसडे 25.12.21की सुबह 11:00 बजे एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र करीब 60 वर्ष की डाउन लाइन प्लेटफार्म के नीचे ट्रेन से बुरी तरह से कटकर सिर अलग दोनों पैर अलग दोनों हाथ अलग हो गए थे। जिससे उनकी शिनाख्त नही हो पाई थी। उसके बाद लाश को समाजसेवी कुँवर वीरेंद्र सिंह व हेड कांस्टेबल कौशल सिंह के सहयोग से सदर अस्पताल ले जाकर मेमो बनवाकर लाश मर्चरी रूम में रखवाकर मेमो सदर कोतवाली में जमा करके लाश की शिनाख्त कराने की कोशिश कर रहे थे। जिनकी दिनाँक-28/12/2021 को लाश की शिनाख्त नही होने पर एवं 72 घण्टे होने के उपरान्त आज मंगलवार को लाश को हम कांस्टेबल सुरेंद्र और कौशल के सहयोग से मर्चरी रूम से ले जाकर पोस्टमार्टम कराने के बाद अति प्राचीन श्मशानघाट पर दाहसंस्कार किया जाएगा। भगवान मृतक पुण्य आत्मा को शान्ति प्रदान करें।